ऐश्वर्य राज ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 98.5768100 परसेंटाइल लाकर परिवार सहित देवघर का बढ़ाया मान
देवघर: अपने देवघर के ऐश्वर्य राज ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 98.5768100 परसेंटाइल लाकर जेईई मेन में सफलता प्राप्त किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऐश्वर्य के परिजनों में हर्ष व्याप्त है। ऐश्वर्य ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को दिया। ऐश्वर्य की इस सफलता पर माता-पिता, बहन के साथ-साथ समाज के लोग भी गौरवान्वित नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि देवघर के संत फ्रांसिस स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले ऐश्वर्य शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और 2023 में संत फ्रांसिस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में 98.4%अंक लाकर देवघर के टॉपर बने थे। उसके बाद ऐश्वर्य ने जेईई मेन की तैयारी के लिए कोटा जाकर पढ़ाई की। कोटा में सेलेबस पूरी कर पिछले कई महीनों से घर पर रहकर ही तैयारी कर रहे थे।
जानकारी हो कि ऐश्वर्य के पिता कमल कुमार कोर्ट रोड में माँ कल्याणी ज्वेलर्स नामक आभूषण के शो रूम का संचालन करते हैं और देवघर के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं वहीं माता नीतू बरनवाल एक कुशल गृहणी के साथ समाज के प्रति भी अपनी जवाबदेही निभाती हैं।
