डीएवी भंडारकोला में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
देवघर: आज गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,भंडारकोला में बच्चों को मनोरंजक रूप से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। मशहूर अभिनेता, कलाकार, इंफोटेनर और एंकर निशांत कुमार पाठक ने बच्चों को खान पान से संबंधित और उत्तम स्वास्थ्य के सिद्धांत को बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मनोरंजक तरीके से खराब स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले फूड ब्लॉगर्स के प्रभाव को बताया और मोटापे और बीमारियों के जोखिम के बारे में भी बताया।
विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित ज्ञान और समझ को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है।
आजकल बढ़ती जा रही कई तरह की बीमारियां, तनाव और डिप्रेशन को दूर करने के लिए स्वस्थ और सेहतमंद जीवनशैली की आवश्यकता है।
बच्चों ने आनंदपूर्वक पूरे सेशन का आनंद लिया और शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का प्रण भी लिया।