देवघर (शहर परिक्रमा)

23 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे चिकित्सक


आज दिनांक 21.04.2025 को शाम 5:30 बजे आई एम ए भवन, देवघर में जिले के चिकित्सकों की आकस्मिक बैठक हुई। इसमें 20.04.2025 को सुबह डॉ कुंदन पर हुए जानलेवा हमले पर सभी में आक्रोश देखा गया।

मौके पर कहा गया कि डॉ कुंदन के साथ हुए मारपीट जैसे गंभीर मामले में प्रशासन का रवैया बहुत उदासीन दिख रहा है। घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसी परिस्थिति में आई एम ए एवं सहयोगी संगठन हड़ताल करने के लिए बाध्य हो गए हैं। इस आशय का ज्ञापन कल हमारे प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सभी प्रशाशनिक अधिकारीयों को 22.04.2025 को दिया जाएगा और कोई ठोस परिणाम नहीं मिलने पर हमलोग 23.04.2025 को सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे। प्रशाशनिक उदासीनता के चलते आम जनता को होने बाले कष्ट के लिए हम खेद प्रकट करते हैं। समाज से हमारी प्रार्थना है कि चिकित्सकों के साथ ऐसा व्यवहार करने बाले तत्वों की निंदा और उनका बहिष्कार करें।

यह जानकारी डॉ गौरी शंकर, सचिव, आई एम ए, देवघर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *