देवघर (शहर परिक्रमा)

श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट में वार्षिकोत्सव-2025 का आयोजन

आज दिनांक 30.04.2025 (अक्षय तृतीया) को श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट झूंझनूधाम, बम्पास टाउन, देवघर मे आयोजित वार्षिकोत्सव-2025 के प्रथम दिन प्रातःकालीन पूजन एवं आरती के पश्चात लगभग 250 श्रद्धालुओं के बीच फल, सत्तू एवं बेल का शरबत वितरित किया गया।
  कल दिनांक 01 मई 2025 को संध्या 4 बजे से संगीतमय मेंहदी उत्सव मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत राजस्थानी पारम्परिक गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति की जायेगी।  
     आज के आयोजन में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, सचिव जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा, पायल मित्तल, दुर्गा झुनझुनवाला, पिंकी मोदी, सरिता वासिया, आभा तोलासरिया, ऋतु झुनझुनवाला,पुष्पा ड्रोलिया, कृष्णा झुनझुनवाला, कुसुम डोकानिया, रेखा खेमानी, लक्ष्मी झुनझुनवाला, संतोष खोवाला, लक्ष्मी खोवाला, चांदनी गिरी, सांवर झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार खोवाला, कैलाश अग्रवाल, हरीश तोलासरिया, पवन कुमार टमकोरिया, राज कुमार ड्रोलिया सहित कई अन्य भक्त उपस्थित थे।