11वें जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन
देवघर जिला एथलेटिक्स के तत्वाधान में दो दिवसीय 11वें जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 312 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी जीतने वाले खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों द्वारा मेडल दिया गया।
समापन समारोह के दौरान संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जून महीने में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने तिरुपति जाएँगे। इन खिलाड़ियों को चयनित करने के लिए जल्द ही चयन समिति की बैठक होगी। किसी भी खिलाड़ी को संसाधन की कमी नहीं होगी,सभी खिलाड़ी अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।
संघ के सचिव मनोज मिश्रा ने बताया की राष्ट्रीय स्तर के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला संघ 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा ताकि जिला अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सके।
आशीष झा जी ने कहा कि आज बिष्णु मुर्मू ने 57.5 मीटर तक जेवलिंग थ्रो किया, जो हमारे लिए अच्छे संकेत है। इस बार राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिष्णु मुर्मू से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। हो सकता है कि इस बार भाला फेकने में बिष्णु हमें गोल्ड मेडल दिला सके।
कोच दीपक कुमार ने समापन समारोह में मंच संचालन किया।
मौके पर संघ के पदाधिकारी आलोक बोस, रवि केशरी, नीतू देवी, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दूबे, मनीष भारद्वाज, सुरेश साह, मिंटू सिंह, निक्की झा, अखिलेश राजभर, राजेश मिश्रा, गौरव कुमार, दीपक कुमार, बंटी नंदन, राहुल, चन्दन, साहिल, रंजन, रजनी जजवाड़े, सकलेन, सरफराज, आकृति, आराध्या आदि मौजूद रहे ।
आज की प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं ।
300 मीटर (सीनियर बालक वर्ग)
प्रथम- जितेंद्र यादव
द्वितीय- अजीत वर्मा
तृतीय- चूड़का हांसदा
300 मीटर (बालक 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सत्यम कुमार तांती
द्वितीय- बबलू वर्मा
तृतिय- राहुल शर्मा
1000 मीटर (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- विजय कुमार शर्मा
द्वितीय- सुमन कुमार
तृतीय- राहुल कुमार
1000 मीटर (बालिका 18वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- रुकसाना खातून
द्वितीय- प्रिया गुप्ता
तृतीय- प्रियंका कुमारी
800मीटर (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अमित कुमार सिंह
द्वितीय- कृष्णा रविदास
तृतीय- धनंजय कुमार यादव
800मीटर (बालक, सीनियर)
प्रथम- रोहित बाउरी
द्वितीय- कुन्दन कुमार
तृतीय- ऋषिराज यादव
डिस्कस थ्रो (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- कैफ खान
द्वितीय- गौरव आनंद
तृतीय- जीतन कुमार
डिस्कस थ्रो (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- शिवम् कुमार सिंह
द्वितीय- सत्यम कुमार
तृतीय- राहुल कुमार
डिस्कस थ्रो (बालिका, 18वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सुप्रिया कसेरा
द्वितीय- शिवानी कुजूर
तृतीय- आदिती प्रिया
किड्स जेवलिन (बालक, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- तन्मय आनंद
द्वितीय- आशिफ खान
तृतीय- आशीष कुमार झा
चतुर्थ- साहिल कुमार
किड्स जेवलिन (बालिका, 14 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अनुषा मुर्मू
द्वितीय- अन्नू कुमारी
तृतीय- आराध्या ठाकुर
चतुर्थ- मीठी कुमारी
जेवलिन थ्रो (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- मो. कैफ खान
द्वितीय- सूरज कुमार
तृतीय- कृष्णा रविदास
जेवलिन थ्रो (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- शिवम् कुमार सिंह
द्वितीय- जय कुमार
तृतीय- नीरज कुमार झा
चतुर्थ- भाभा यादव
जेवलिन थ्रो (बालिका, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- रीना किस्कू
द्वितीय- शिवानी कुजूर
तृतीय- अर्चना कुमारी
200 मीटर (बालिका, 18वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- आरती सोरेन
द्वितीय- रिया गुप्ता
तृतीय- प्रियंका कुमारी
जेवलिन थ्रो (बालक, 16 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- विष्णु मुर्मू
द्वितीय- शिवम् कुमार दुबे
तृतीय- अभिषेक कुमार
200 मीटर (बालक, 20 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- सुमित सिंह
द्वितीय- अर्जुन कुमार
तृतीय- जीतन कुमार
200 मीटर (बालक, 18 वर्ष आयु वर्ग)
प्रथम- अमन कुमार
द्वितीय- नीतीश महतो
तृतीय- अंशु कुमार