रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ का हुआ भूमि पूजन
देवघर: कपिध्वज समाज कोरियासा बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में रामचरितमानस नवाह पारायण हवात्मक महायज्ञ का भूमि पूजन पंडितों द्वारा किया गया। यह यज्ञ दिनांक 28.5.2025 को कलश यात्रा के साथ शुरू हो कर 6 जून 2025 नौ दिवसीय रामचरितमानस नवाह पारायण हवात्मक महायज्ञ संगीतमय राम कथा एवं प्रवचन के साथ आरंभ कर दिया जाएगा।
मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष शैलेश दुबे, सचिव धमेंद्र रमानी, कोषाध्यक्ष कार्तिक दास, मिडिया प्रभारी मुरारी मंडल, भैरव दास, बद्री रमानी, पंकज दुबे, अजय मिश्रा, सुखदेव रमानी, अजय साह, अमरेश दास, रंजन दुबे, उदय रमानी, विरेंद्र साह, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद थे।
संवाददाता: अजय संतोषी