देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मैथन पावर द्वारा श्रावणी मेला मे लगाए गये स्वास्थ्य शिविर का समापन


दिनांक 20/08/24 को मैथन पावर के सौजन्य से परसन संस्था द्वारा पुलिस लाइन डाबर ग्राम देवघर में श्रवणी मेला में कार्यरत पुलिस वालों के लिए लगाए गये दस दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन सार्जेंट मेज़र श्री रौशन मरण्डी और परसन संस्था के कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार बरनवाल द्वारा किया गया । स्वास्थ शिविर मे लगभग 600 पुलिस कर्मियों का जाँच और दवाई दिया गया। मुख्यतः मौसमी बुखार, लूज मोशन, खुजली, पेट दर्द, आँख कान से सम्बन्धित बीमारी, पैर दर्द, बी पी तथा सर दर्द इत्यादि की समस्या अधिकता रही, जिसका चिकत्सीय सलाह और दवाई दिया गया । इस शिविर में MBBS डॉक्टर श्री शोभाकांत पाण्डे, फार्मेसिष्ट श्री राजकुमार प्रसाद और उमाकांत बरनवाल का योगदान सराहनीय रहा। सर्जेंट श्री रौशन मरांडी ने कहा कि जिस विषम परिस्थिति में पुलिस कर्मी श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था का संधारण करते हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य है । ऐसे में मैथन पावर द्वारा पुलिस कर्मियों का स्वस्थ शिविर लगाकर किया गया इलाज उनके कार्य करने की क्षमता में मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है की उनकी भी कोई चिंता करने वाला है, इसके लिए मैथन पावर लिमिटेड को बधाई तथा उम्मीद करते हैं कि वह इसी प्रकार सामाजिक कार्यों से जुड़े कार्य करती रहेगी। संवाददाता: अजय संतोषी