संथाल परगना के पहले ओपोलो क्लिनिक का हुआ उद्धघाटन
देवघर: बाजला चौक पर आधुनिक मशीनों और व्यवस्था से सुसज्जित अपोलो क्लिनिक का उद्धघाटन झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय यादव, विधायक सुरेश पासवान, सिविल सर्जन डॉ युगल चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर मंत्री संजय यादव ने कहा कि आज ओपोलो के इस क्लिनिक का उद्धघाटन हुआ है में सभी को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। अब इस क्लिनिक के माध्यम से बड़े से बड़े बीमारी का ईलाज सुगमता पूर्वक हो पाएगा। वहीं मंत्री श्री यादव ने कहा कि गरीबों का ईलाज रियात दर पर हो यही प्रबन्धक से आग्रह होगा।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि देवघर मेडीकल का हब बने। इसकी ओर एक कदम आज ओपोलो ने बढ़ाया है। मैं इसके लिए प्रबन्धक को शुभकामनाएं देता हूँ। उम्मीद है कि ओपोलो यहां की जनता के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
वहीं अपोलो क्लिनिक के एम डी श्रेयांश अग्रवाल ने कहा कि हम लोग अपोलो क्लिनिक में एक साथ बकेट ऑफ सर्विसेज प्रदान करेंगे।जिससे कंसल्टेंशन, डायग्नोस्टिक, हेल्थ चेक टू डायबिटीज केयर, डेंटिस्ट्री माइनर प्रोसिड्यूर एंड वैक्सीनेशन शामिल है।
मौके पर कार्यक्रम व्यवस्थापक विनायक सिन्हा ने बताया कि अपोलो क्लिनिक झारखंड के तीसरा व संथाल का पहला क्लिनिक होगा जहां विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगा। इस दौरान मौके पर डॉ तुसार प्रसार, डॉ श्रेयांश अग्रवाल, ओपोलो के मेम्बर्स के अलावे
सैकड़ों लोग उपस्थित थे।