नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न
बासुकीनाथ(दुमका): बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कीर्तनशाला में चल रहे नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का मंगलवार की सुबह हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया । कीर्तनशाला में विगत रामनवमी के दिन से प्रारंभ होकर चैत्र कृष्णपक्ष द्वितीया तिथि तक चलने वाला वार्षिक हरिनाम संकीर्तन लगातार नौ दिवस तक चला । बासुकीनाथ के कीर्तनशाला में वार्षिक हरिनाम संकीर्तन का इतिहास लगभग 98 वर्ष पुराना है । कीर्तनशाला के निर्माण के बाद बामेश्वर पंडा सरदार पंडा ने बंगला सम्वत 1334 में नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुरुआत किया था। तभी से कीर्तन की यह परंपरा अब तक चल रहा है । मंगलवार की सुबह नौ दिवसीय संकीर्तन की समाप्ति हुई और संध्या काल में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कीर्तनशाला में स्थापित राम दरबार के सभी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण के बाद बासुकीनाथ के पवित्र शिवगंगा सरोवर में सैकड़ों नगरवासियों की मौजूदगी में विसर्जन किया गया ।
संवाददाता: शोभाराम पंडा