देवघर (शहर परिक्रमा)

ग्रामीण हाट का हुआ शुभारंभ


देवघर: आज दिनांक 16.04.2025 को ग्राम- गरहीटांड, मालेडीह गांव के बीच मधुपुर – लखन गड़िया मार्ग स्थित पंडित फूलकु पाण्डेय चौक मध्य विद्यालय गरही टांड पंचायत मसनजोरा के पास में ग्रामीण हाट का शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन पाण्डेय, गोपाल सिंह, गोपाल ठाकुर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया ।

जानकारी हो कि इस ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को बाजार उपलब्ध कराना है। जिसके माध्यम से किसान अपनी शाक-सब्जी, फल, अनाज और अन्य सामग्रियों की बिक्री के अपने घर पर ही रोजगार प्राप्त कर सके।
हटिया का शुभारंभ होते ही हाट में क्रेता और विक्रेताओं की भीड़ लग गई और जम कर खरीददारी हुई। लगभग 2 घंटे में ही बाजार की सामग्रियां बिक गई। हटिया के शुभारंभ से क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है और इस प्रयास के लिए हटिया आयोजकों को बधाई और धन्यवाद दे रहे है ।
ग्रामीण हटिया के शुभारंभ के अवसर पर गंगाधर पाण्डेय, फुलेश्वर तूरी, शंकर पांडे, मनोज पांडे, मनोज साह, पतारू पंडित, महादेव दास, गोपाल मोदी, सहदेव दास, ठाकुर सिंह, महादेव मोदी, नरसिंह मोदी, जलेबी मंडल, विनोद पंडित, शत्रुघ्न पंडित सहित आस पास के दर्जनों गांव के आम जनता और विक्रेता मौजूद थे।
इस आशय की जानकारी दयानंद पाण्डेय, सचिव फूलकु सेवा संस्था के सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

संवाददाता: अजय संतोषी