कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तरीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल की बारिश


डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा में बच्चों ने सत्र 2024 -25 में आयोजित होने वाले नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल के साथ सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि बच्चों का यह प्रदर्शन विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है । विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहे हैं। हमें उनका उचित दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए ।नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में कक्षा पहली की पीहू भारती को इंटरनेशनल रैंक 3209 और जोनल रैंक 1056 , शिवांश अग्निहोत्री को इंटरनेशनल रैंक 2885 और जोनल रैंक 954, राजदीप को इंटरनेशनल रैंक 2650 जोनल रैंक 899 प्राप्त हुआ। कक्षा दूसरी के उत्कर्ष राज को इंटरनेशनल रैंक 4203 और जोनल रैंक 1572, शान्वी सिंहा को इंटरनेशनल रैंक 2431 जोनल रैंक 903, अद्विक सिंहा को इंटरनेशनल रैंक 4026 और जोनल रैंक 1489 प्राप्त हुआ। कक्षा तीसरी के अरिजीत कायन को इंटरनेशनल रैंक 71 और जोनल रैंक 49, सत्यम राज को इंटरनेशनल रैंक 250 और जोनल रैंक 122, इंद्रजीत कुमार को इंटरनेशनल रैंक 606 और जोनल रैंक 236 प्राप्त हुआ। कक्षा पांचवी के निशा गुप्ता को इंटरनेशनल रैंक 1218 और जोनल रैंक 193, प्रित्यनशा को इंटरनेशनल रैंक 1371 रैंक और जोनल रैंक 223, अनुष्का गुप्ता को इंटरनेशनल रैंक 1210 और जोनल रैंक 188 मिला। कक्षा छठी की आराध्या कुमारी को इंटरनेशनल रैंक 2230 और जोनल रैंक 264, आयुष राज को इंटरनेशनल रैंक 2510 और जोनल रैंक 296, आराध्या राज को इंटरनेशनल रैंक 933 और जोनल रैंक 121 प्राप्त हुआ। कक्षा सातवीं के सत्यम कुमार ने इंटरनेशनल रैंक 5280 और जोनल रैंक 834 पाया। कक्षा आठवीं की स्वीटी कुमारी,आयुष राज और प्रिंस कुमार का इंटरनेशनल रैंक क्रमशः 1979,1249,1023 रहा। इनका जोनल रैंक क्रमशः 220,120,101 रहा। कक्षा नवमी के शोएब खान का इंटरनेशनल रैंक 1204 और जोनल रैंक 95 , कुंदन राज का इंटरनेशनल रैंक 1020 और जोनल रैंक 84, आयुष कुमार का इंटरनेशनल रैंक 1204 जोनल रैंक 95, अरात्रिका सिंहा का इंटरनेशनल रैंक 856 और जोनल रैंक 69, रौनक कुमार इंटरनेशनल रैंक 1020 और जोनल रैंक 84 रहा। कक्षा दसवीं के आर्यन राज और इकजोत सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 493 और जोनल रैंक 33 प्राप्त किया। अतुल कुमार मोदी ने इंटरनेशनल रैंक 598 और जोनल रैंक 44, अर्णव कुमार ने इंटरनेशनल रैंक 739 और जोनल रैंक 58 पाया।कक्षा बारहवीं के छात्र साहित्य राज और आयुष राज को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ। साहित्य राज को इंटरनेशनल रैंक 986 एवं जोनल रैंक 10 मिला। आयुष राज का इंटरनेशनल रैंक 1567 एवं जोनल रैंक 25 रहा। कक्षा बारहवीं की छात्रा भाग्यश्री ने इंटरनेशनल रैंक 3522 और जोनल रैंक131 प्राप्त किया। विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता और शिक्षक मनोज कुमार सिंह को प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करने का सुझाव दिया तथा सभी विजेता बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाऍं प्रदान की।