राज्यपाल से प्रशंसित डॉ. राम स्वारथ सिंह ने दी निःशुल्क सेवा
देवघर: पिछले दिन शहर के बीच दीनबंधु उच्च विद्यालय में राज्यपाल से प्रशंसित डॉ. राम स्वारथ सिंह ने निःशुल्क सेवा दी। उन्होंने अभिभावकों का ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों की जाँच की जबकि विद्यार्थियों की भी शारीरिक जाँच करते हुए उचित सलाह दिया।
जानकारी हो कि हाल में ही उनकी पुस्तक द ऐसेन्स ऑफ होमियोपैथी का लोकार्पण हुआ था। उन्होंने सूबे के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार को अपनी पुस्तक समर्पित की थी। उन्होंने अपनी शुभकामना में लिखा- आपकी लिखी पुस्तक, द एसेंस ऑफ होम्योपैथी, मुझे प्राप्त हुई। मैं इस पुस्तक के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। आपके व्यापक और व्यावहारिक लेखन ने होम्योपैथी और इसके सिद्धांतों के बारे में मेरी समझ को और गहरा किया है। जिस तरह से आपने जटिल अवधारणाओं को स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से समझाया है, वह वास्तव में सराहनीय है। आपकी पुस्तक मेरे लिए एक मूल्यवान संसाधन रही है, और मैं इस तरह के गहन और जानकारीपूर्ण कार्य को बनाने में आपके द्वारा लगाए गए समय और प्रयास के लिए आभारी हूँ। मुझे यकीन है कि यह कई होम्योपैथी उत्साही और चिकित्सकों के लिए एक बहुमूल्य संसाधन होगा। मैं आपके अनुकरणीय कार्य के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।