देवघर (शहर परिक्रमा)

सीबीएसई रीजनल ऑफिस,पटना द्वारा दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का डीएवी, भण्डारकोला में आयोजन


गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में दिनांक 24 और 25 अगस्त 2024 को सीबीएसई, रीजनल ऑफिस, पटना के तहत दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डीएवी भंडारकोला के 120 शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यशाला का विषय नई शिक्षा नीति 2020 था। इस कार्यशाला के प्रथम दिन रिसोर्स पर्सन के रूप में उमा शंकर सिंह और रत्नेश कुमार तथा दूसरे दिन सुरोजित सेन और गोविंद सिंह मौजूद थे। सभी शिक्षकों का पारंपरिक रूप से तिलक आरती किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य, वेन्यू डायरेक्टर सह सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर बलराम कुमार झा और रिसोर्स पर्सन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए वेन्यू डायरेक्टर एवं विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रशिक्षित करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षा परिदृश्य को बदलना और पुनर्जीवित करना है। यह नीति इस सिद्धांत पर आधारित है कि शिक्षा से न केवल व्यक्तित्व क्षमताओं का विकास होना चाहिए, बल्कि उच्चतर स्तर की क्षमता का और समस्या-समाधान संबंधी ज्ञान होना चाहिए, जो नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर व्यक्ति का विकास करता है।
सभी रिसोर्स पर्सन ने बताया कि शिक्षा में अवसरों को विस्तारित करने का प्रयास किया गया है। अध्ययन को रुचिकर और प्रभावी बनाने के लिए नए उपाय और उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम भार को कम करने, व्यावसायिक शिक्षा शुरू करने और छात्रों के बीच महत्वपूर्ण कौशल को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए हैं। पाँच घंटे की कार्यशाला का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।