देवघर (शहर परिक्रमा)

पुलिस-पब्लिक बैठक संपन्न

आज झारखंड डीजीपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एवं शहर के बुद्धिजीवियों के बीच होटल न्यू ग्रैंड के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवघर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केसरी द्वारा की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में देवघर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग उपस्थित थे। मौके पर देवघर के कई संस्थाओं के पदाधिकारी जैसे महिला सम्मेलन से संगीता सुल्तानिया, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार और देवघर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष शिव कुमार सर्राफ, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी ने बुके देकर पुलिस अधीक्षक का अभिवादन किया।

परिचर्चा में भाग लेते हुए संगीता सुल्तानिया ने देवघर में बढ़ रहे झपट्टा मार एवं मोबाइल चोरी करने वालों पर देवघर एसपी का ध्यान आकर्षित किया। अशोक सर्राफ एवं पवन केसरी ने साइबर क्राइम जैसे अपराध पर चिंता व्यक्त की। तत्पश्चात साकेत छावछरिया, राजकिशोर गुप्ता सरला अग्रवाल इत्यादि ने भी अपने-अपने विचार रखें। उक्त सबों के विचार सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब प्रत्येक माह एक पुलिस-पब्लिक बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमे हर माह के प्रोग्रेस रिपोर्ट भी रखी जाएगी।

इस अवसर पर देवघर चेंबर के अशोक सर्राफ, अनिल झुनझुनवाला, राजकिशोर गुप्ता, राजकुमार बरनवाल, अशोक शर्मा, पवन केसरी, अर्जुन अग्रवाल, विमल खेतान, अर्पित मोदी, राजेश मोदी, महिला सम्मेलन की उमा छावछरीया, ललिता छावछरीया, प्रीति शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष केशव चोखानी सहित और भी बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे ।