दुमका: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दो पंचायत में मिलें 804 आवेदन
जामा: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ए दौड्डे के निर्देशानुसार जामा प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का तीसरा चरण शुक्रवार शुरू हो गया जो 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के पहले दिन जामा प्रखंड के तपसी एवं ढोढली पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुए जिला भू- अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विवेक किशोर ने शिविर में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्टॉल में आम जनों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया गया एवं प्राप्त आवेदनों के कुछ जरूरी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन किया गया।
बता दें कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के तीसरे चरण में प्राथमिकता के आधार पर झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य राजस्व, श्रम, विद्युत जाति/आवासीय/आय प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें तपसी पंचायत में कूल 325 आवेदन प्राप्त किया गया. जबकि ढोढ़ली पंचायत में कुल आवदेन 479 प्राप्त किया गया। दोनो पंचायतों में कुल 804 आवदेन प्राप्त किया गया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ. विवेक किशोर, अंचलाधिकारी अशोक बड़ाईक, प्रभारी बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुधा कुमारी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार, समन्वयक विकास कुमार मिश्रा, अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार साह, झामुमो नेता कालेश्वर सोरेन, रामकृष्ण हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित, कमीशन सोरेन सहित अनेकों कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे