दुमका: एसकेएमयू कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने किया डॉ. हसमत अली द्वारा लिखित केमेस्ट्री की पुस्तक का किया विमोचन
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो (डॉ) बिमल प्रसाद सिंह ने सोमवार को स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.हसमति अली द्वारा लिखित पुस्तक “स्टीरियोकेमिस्ट्री ऑफ ऑर्गेनिक एंड इनऑर्गेनिक कंपाउंड्स” का लोकार्पण किया। पुस्तक के लेखक डॉ. हसमति अली ने कहा कि यह पुस्तक यूजी और पीजी कोर्स के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है। इस पुस्तक का प्रकाशन यूनिवर्सिटी पुब्लिकेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया है। पुस्तक का लोकार्पण करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने पुस्तक के लेखक डॉ. हसमत अली की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शैक्षिक कार्यों का स्वागत किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि डॉ.हसमति अली विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के डीन समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ. अब्दुस सत्तार, गणित विभागाध्यक्ष डॉ.डीएन गोराय और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बिनय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन