भाजपा का घोषणा पत्र हर नागरिक के सपनों का प्रतिबिंब है: अमर बावरी
भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की एक बैठक अंजुला मेंशन के सभागार में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विधायक दल के नेता अमर बावरी, विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री राज पलिवार, दुमका जिला प्रभारी संजीव जजवाडे, गंगा नारायण सिंह, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, अधीर चंद भैया, मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने किया। सभी संगठनों से आए अतिथियों का जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने स्वागत भाषण देकर सभी का अभिवादन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सुझाव संकल्प घोषणा पत्र आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया।
इस बैठक में देवघर जिला के सभी संगठनों से आए अतिथियों ने अपने-अपने सुझाव अभियान के तहत सीधा संवाद किया।
विधायक दल के नेता अमर बावरी ने कहा संकल्प घोषणा पत्र केवल एक राजनीतिक दस्तावेज नहीं बल्कि झारखंड की हर नागरिक के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। हम चाहते हैं कि आपके विचार और सुझाव इसमें सम्मिलित हो ताकि इससे और अधिक प्रभावशाली और प्रासंगिक बनाया जा सके। जैसा की अभी वर्तमान सरकार ने अपने सुझाव पत्र में जो वादे लेकर आए थे जनता के बीच उन्होंने एक वादा को भी पूरा नहीं किया। जिस प्रकार अभी भादो के महीने में इतनी भयंकर गर्मी के बीच बहाली के दौरान विद्यार्थियों की दौड़ने के कारण जान चली गई कितने बीमार हैं यह सरकार को कुछ भी नहीं दिखता। यह अभी चुनाव के सामने बहाली के नाम पर झूठी बहाली निकालकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
अमर बावरी ने कहा हमारी सरकार आते ही तो सबसे पहला कार्य हमारा आपके द्वारा दिया गया सुझाव पर ही कार्य होगा मैं आपको आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है।
इस बैठक में प्रदेश कर समिति के सदस्य जिला के सभी पदाधिकारी सभी मंडलों के अध्यक्ष सभी मोर्चा के अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।