आयुष्मान योजना अंतर्गत कार्यों की हुई समीक्षा
सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निदेशानुसार आयुष्मान भारत योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर एवं जसीडीह में आयुष्मान योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान दोनो स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी क्रमशः डॉ कुमार अभय एवं डॉ विश्वनाथ चौधरी के अलावा प्रखंड लेखा प्रबंधक भी मौजूद थे।इनके आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार मृगेंद्र एवं आयुष्मान के इंश्योरेंस कंपनी के जिला समन्वयक अली एवं आयुष्मान मित्र भी मौजूद रहे।
बैठक में आयुष्मान मित्रों को निदेशित किया गया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से पूछ ताछ करें और जिन भी लाभुकों का अब तक आयुष्मान कार्ड नही बना है सभी का आयुष्मान कार्ड बनाये और उनको सरकार की योजना के तहद लाभान्वित करें।साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि सभी लोगो का आभा कार्ड बनाएं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक में उनसे आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द सभी चिकित्सको,ए एन एम एवं जी एन एम का एच पी आर बनवाने का कार्य प्रखंड डाटा प्रबंधक से सम्पन्न करवाएं।
इसके अलावा डॉ शरद कुमार एवं उनके साथ गए सदस्यों द्वारा देवीपुर प्रखंड के रामुडीह पंचायत में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहद लगे शिविरों में जा कर स्वास्थ्य विभाग के स्टाल का भी निरीक्षण किया गया साथ ही वहाँ मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठ कर शिविर में चल रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।