देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया बीमारी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

आज दिनांक 04.09.2024 को डॉ अभय कुमार यादव, जिला भीबीडी पदाधिकारी, देवघर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रखंडवार भीबीडी कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार के उपस्थिति में किया गया।

उक्त बैठक में जिला भीबीडी पदाधिकारी- डॉ अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार -डॉ गणेश कुमार द्वारा बारी-बारी से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आए हुए एमटीएस, एसआई एवं एलटी के साथ प्रस्तुत किए गए मासिक प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा किया गया। इसमें मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानीज इंसेफेलाइटिस आदि से संबंधित रोगों के नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम व जागरूकता आदि से संबंधित किया जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया एवं इनके द्वारा बताए गए समस्याओं का भी समाधान किया गया। तत्पश्चात सभी को इसके लिए आवश्यक सामग्रियों का मांग पत्र भी प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। साथ ही सभी को अपने सीएचसी अंतर्गत क्षेत्रों में निरंतर सर्विलांस, कंटेनर सर्वे, जागरूकता अभियान, निरोधात्मक कार्रवाई आदि का कार्य जारी रखते हुए मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों के रोकथाम व बचाव के लिए टीम बनाकर लक्ष्य के अनुसार कार्य करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को नियमित ऑनलाइन प्रतिवेदन भी संबंधित कर्मियों से भरवाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अंतर्गत आईडीएसपी कार्यक्रम के तहत एस, पी एवं एल प्रपत्र के साथ आईएचआईपी पोर्टल पर भी उपरोक्त रोगों से संबंधित सर्वे, जांच तथा इलाज में प्रयुक्त दवादि उपयोग किए जाने से संबंधित प्रतिवेदन अपलोड करने हेतु बताया गया। इसके बाद सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों, चिकित्सकों अथवा जांच घरों आदि के माध्यम से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे वैक्टर जनित रोगी प्रतिवेदित होने के उपरांत पूर्व से गठित दल द्वारा तत्काल युद्ध स्तर पर संबंधित क्षेत्र में निरोधात्मक कार्य के तहत् लार्वानाशी दवा का छिड़काव, फॉगिंग, मच्छरों के प्रजनन स्थल की पहचान कर नष्ट करने हेतु कंटेनर सर्वे एवं रक्त के नमूने जांच हेतु संग्रह करने आदि के साथ जन समुदाय को इनसे बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताकर जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार पर विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया गया।