हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में आज दिनांक 4/ 9/ 2024 को हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता एवं छात्रों के लिए कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा के संबोधन से हुआ। उन्होंने हरितालिका तीज के अंतर्गत अर्धनारीश्वर की पूजा के महत्व के बारे में बताया। अर्धनारीश्वर पुरुष और महिला सिद्धांतों का प्रतीक है जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता है। यह ब्रह्मांड में विपरीतताओं की एकता को व्यक्त करता है। पुरुष आधा पुरुष का प्रतिनिधित्व करता है और महिला आधा प्रकृति का। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान केसरी, अर्चना दुबे, प्रिया कुमारी, प्रेमी सोरेन एवं अपूर्वा कुमारी ने भाग लिया जिसमें अर्चना दुबे, मुस्कान केसरी एवं अपूर्वा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में प्रेम हांसदा, पवन कुमार, ओम प्रकाश, राम राज, आदित्य, विशाल एवं अनुराग ने भाग लिया जिसमें पवन, प्रेम एवं आदित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक विभागाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कुमारी के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में उपप्राचार्या डॉ रितु रानी, दुर्गा भौमिक, डॉ गुंजा कुमारी, मौशुमी मुखर्जी, सुनील नरौने, डॉ मणिकांत रंजन तथा कर्मचारी गण प्रमोद पांडे, कार्तिक झा, रवि झा, दिव्यद्यूति रायचौधरी, कशिश कुमारी आदि एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।