देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी कास्टर टाउन में ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएंँ

गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन,देवघर में विद्यालय की ओर से 01से 07 सितंबर तक ‘ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह ‘ मनाया गया।इस अवसर पर कक्षा चौथी से सातवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा चौथी और पांँचवीं के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा छठी व सातवीं के लिए रंगोली बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजकल के बदलते सामाजिक परिवेश में लोग पौष्टिकता को भूलते जा रहे हैं।इसी पौष्टिकता के संदर्भ में बच्चों को जागरूक बनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सबको मंत्र- मुग्ध कर दिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए प्रणया मिश्रा व श्रद्धा वैशाली को प्रथम पुरस्कार,पीहू शर्मा व वर्षा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, राघव व बिभा काश्यप को तृतीय पुरस्कार तथा वैष्णवी व आशीर्या हर्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रंगोली के लिए श्रद्धानंद हाउस से सिमरन, नंदनी व सुप्रिया को प्रथम पुरस्कार, दयानंद हाउस से आद्या,ऋषिका कुमारी,साक्षी, सृष्टि,तृषा कुमारी व मृतिषा राय को द्वितीय पुरस्कार,अरबिंदो हाउस से कौशकिति,आकांक्षा कुमारी, स्वेक्षा झा, रनूजा व रिया को तृतीय पुरस्कार वहीं दयानंद और विवेकानंद हाउस से श्रीशा कुमारी, यशी कुमारी राय, वैष्णवी, तनुश्री, प्रगति कुमारी, सिल्की सोंथालिया व साक्षी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है,वैसे ही हमारे शरीर को कार्य करने के लिए आहार की जरूरत होती है।शरीर स्वस्थ व निरोगी रहे,हर आयु में इसका विकास सतत रहे तथा शरीर के सभी तंत्र व प्रणालियांँ सही तरह से कार्य करें।इसके लिए बहुत जरूरी है,शरीर को जरूरी मात्रा में पोषण मिलता रहे।शरीर के लिए पोषण की अहमियत के बारें में सभी जानते हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग विशेषकर बच्चे जरूरी मात्रा में पोषण ग्रहण नहीं कर पाते हैं और कुपोषण के शिकार हो जाते हैं।यह दिवस हमारे जीवन में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि सिन्हा,विश्व रंजन झा,पूजा सिन्हा,संगीता रानी और कुसुम की अहम भूमिका रही।उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।