देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: स्कूल ओलंपिक सीजन-3 हेतु बैठक आयोजित, 3 से 5 दिसंबर तक होगा आयोजन

देवघर जिला ओलंपिक संघ की बैठक स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे स्कूल ओलंपिक सीजन 3 जो की 5 से 7 दिसंबर 2024 को होगा इस पर मुख्य रूप से चर्चा हुआ।।इस बार केकेएन स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम में कराने पे सहमति बनी।। ओलंपिक संघ के गठन के समय ये निर्णय लिया गया था की जिले में फुटबाल को बढ़ावा देंगे उसी कड़ी में क्रिकेट को हटा कर 3 नए खेल जो शामिल किया गया है उसमे बास्केट बॉल ,शूटिंग,और फुटबाल को जोड़ा गया है इस तरह से 14 खेल होंगे। एथलेटिक्स, योगा, बैडमिंटन, चेस, ताइक्वांडो, रस्साकसी, कब्बड़ी,वॉलीबाल, हैंडबाल, फॉक डांस, कराटे। इस स्पर्धा को 2 कैटेगरी में बांटा जाएगा पहला 5 से 8 क्लास तक के बच्चे दूसरा 9 से 10 क्लास के बच्चे हीं भाग लेंगे। खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क 200 रू रखा गया है। ओलंपिक संघ का अपना वेबसाइट बनाने पे भी विचार किया गया ताकि सभी रजिस्ट्रेशन उसी माध्यम से हो। इस बार खिलाड़ियों जो खेलेंगे उनका लक्ष्य 3000 रखा गया है। सभी व्यक्तिगत इवेंट के चैंपियन स्कूल को भी ट्रॉफी दिया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण 2 अक्टूबर को रखा गया है। साथ हीं ऑफिशियल ड्रेस का भी अनावरण उसी दिन होगा।ताइक्वांडो के प्रत्येक केटेगरी में एक स्कूल से 2 बच्चे हीं भाग ले सकते हैं।

इस दौरान अध्यक्ष ने सभी खेल संघ के अध्यक्ष सचिव को जिम्मेदारी देते हुए कहा की ये सभी की जिम्मेदारी होगी की वो अपना अपना खेल सुचारू रूप से करवाएं और अपना शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं।
इस बैठक में अध्यक्ष के अलावा ओलंपिक संघ के प्लानिंग कमिटी प्रमुख आशीष झा,उपाध्यक्ष संजय मालवीय, आजाद पाठक, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, कनिष्का कश्यप, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार बर्नवाल, रविकेश सिंह, दीपक, रकीबुल, गौरव कुमार, चंदन कुमार, आलोक बोस, ज्ञान शाही, बिपलव विश्वास, राजेश रंजन, जिम्मी, गिरधारी यादव आदि मौजूद थे।