अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर नगर की बैठक संपन्न
दिनांक 08.08.24 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर नगर के द्वारा नगर बैठक आयोजित की गई। बैठक का विधिवत शुरुआत नगर सह मंत्री गोपाल कुमार ने किया। तत्पश्चात कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सदस्यता अभियान, इकाई पुनर्गठन, प्रवास, आंदोलन शामिल था। बैठक की शुरुआत जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल ने विषय प्रवेश के साथ कराया एवं संगठन के पूर्व के कार्यों को समीक्षा करते हुए वर्तमान परिदृश्य एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताया।
प्रांत सह मंत्री शुभम राय ने सदस्यता अभियान इकाई पुनर्गठन के साथ-साथ प्रांत की योजना के अनुरूप जिला में होने वाले कार्यों को लेकर विषय को रखा एवं विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार किया गया। प्रांत सह छात्रा प्रमुख खुशी देव ने छात्राओं से जुड़े कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा छात्रा कार्यकर्ता को परिषद में जोड़ने हेतु आग्रह किया। नगर शाह मंत्री रेशम बरनवाल ने कहा परिषद छात्र हित और समाज हित में कार्य करते हुए वर्तमान में यह गैर राजनीतिक छात्र संगठन के साथ-साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। बैठक में परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप नगर सह मंत्री शैलेश चौधरी, नगर एसएफडी प्रमुख नरोत्तम कुमार, अभिजीत सिंह देवघर महाविद्यालय अध्यक्ष सौरभ सिंह, ए एस महाविद्यालय के अध्यक्ष कुंदन यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, कॉलेज मंत्री दीपक कुमार, देवघर कॉलेज एसएफएस प्रमुख ओम झा, काजल कुमारी, पायल कुमारी, कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी खातून, फरीना प्रवीण, अनु कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता: अजय संतोषी