दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया गया 6 लाख का ऋण वितरण

दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत भटनिया एवं सरसाबाद पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के दोनों पंचायतों के शिविर में स्टॉल लगाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और आवदेन प्राप्त किये गये। बीडीओ डॉ. विवेक किशोर एवं अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। साथ ही सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि जेएसएलपीएस के माध्यम से दो सखी मंडल समूह को 6 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना के स्टॉल में छह माह से ऊपर के बच्ची श्रेयांसी कुमारी को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही गर्भवती महिला को हरे सब्जी एवं ताजे फल से भरी टोकरी देकर गोदभराई की रस्म निभायी गयी। इस दौरान भटनिया पंचायत में कुल 821 आवेदन प्राप्त किए गये जबकि सरसाबाद पंचायत में कुल 808 आवेदन प्राप्त किया गया। दोनों पंचायतों में कुल 1629 आवदेन प्राप्त किया गया। इस मौके पर जेएमएम जिला सचिव शिवकुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, मिनाती सिंह, मुखिया राजू पुजहर, मानव कुमार गण, संजीव कुमार दास, सुरेश सोरेन आदि मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे