दुमका (शहर परिक्रमा)

दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सभागार में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों, दीक्षांत समारोह के आयोजन समिति के सदस्यों एवं विभिन्न उप समितियों के समन्वयकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कुलपति ने विभिन्न समिति स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवंटित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 24 सितंबर2024 को शहर के एग्रो पार्क स्थित कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है। बैठक में शैक्षणिक जुलूस की सूची, आमंत्रण पत्र का प्रारूप, स्मारिका का प्रारूप आदि तय किए गए। सभी उप समितियों के समन्वयकों ने बताया कि वे अपने समिति स्तर पर आवंटित कार्यों को लगभग पूरा कर लिया है। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मेडलिस्ट मेधावी छात्रों के लिए फोल्डर, प्रमाण पत्र एवं मैडल आदि तैयार किए जा रहे हैं, यह कार्य अंतिम चरण में है। बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ. अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ. बिजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार साह, डॉ. डीके मिश्रा, डॉ. अजय सिन्हा, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ. पीपी सिंह, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. बिनय कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. संजीव सिन्हा, डॉ. उपस्थित थे ठाकुर, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. शम्स तबरेज खान, स्वेता मरांडी, प्रो. आरकेएस चौधरी, अमिता कुमारी, डॉ. सैमुअल किस्कू, डॉ. शर्मिला सोरेन, डॉ. राजेश प्रसाद, दीपक कुमार, मनीष, कुंदन, भोला आदि मौजूद थे।

संवाददाता: आलोक रंजन