दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हुए 2034 आवेदन-पत्र


जामा प्रखंड अंतर्गत भूटोकोड़िया एवं बेदिया पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में लाभुकों ने धैर्यपूर्वक आवेदन जमा किये। प्रखंड के दोनों पंचायतों के शिविर में स्टॉल लगाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और आवदेन प्राप्त किये गये। अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान सभी स्टॉल पर लाभुकों की भीड़ देखी गयी। आबुआ आवास के स्टॉल पर लंबी कतार में लोग अपने बारी का इंतजार करते देखे गये। बाल विकास परियोजना के स्टॉल द्वारा गर्भवती महिला को फलों एवं हरे सब्जी की टोकरी देकर गोदभराई की रस्म निभाई गयी। साथ ही छह माह से ऊपर के बच्चा को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। भूटोकोड़िया पंचायत में कुल 932 आवेदन प्राप्त किए गये जबकि बेदिया पंचायत में कुल 1102 आवेदन प्राप्त किया गया। दोनों पंचायतों में कुल 2034 आवदेन – पत्र प्राप्त किया गया। इस मौके पर जेएमएम जिला सचिव शिवकुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, प्रखंड सचिव सत्तार खां, युवा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेम्ब्रम, मुखिया कमीशन सोरेन, सुनीता मुर्मू, सुरेश सोरेन सहित सभी प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे