देवघर (शहर परिक्रमा)

हिंदी दिवस पर संत कोलम्बस स्कूल में ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ का हुआ आयोजन

देवघर: आज दिनांक 14.09.24 को हिंदी दिवस के अवसर पर बिलासी टाउन अवस्थित संत कोलम्बस स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमेश कुमार वर्मा, संपादक, शहर परिक्रमा के साथ संत कोलम्बस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, व्यवस्थापक वैभव शंकर, परिकल्पना फाउंडेशन की सचिव नीलिमा सिंह के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे।
मौके पर मुख्य अतिथि प्रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि जैसे कुछ लोग अपने दैनिक क्रिया के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बाएँ हाथ का। उसी प्रकार लोग संवाद स्थापित करने के लिए अलग अलग भाषाओं का चयन करते हैं। लेकिन इतने विविधताओं वाले हमारे देश में हिंदी ही है जो हमें एक सूत्र में पिरोती है, इसलिए हिंदी पर हमें गर्व होना चाहिए और हिंदी अपनाना चाहिए।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य गौरव शंकर ने कहा कि हिंदी भाषा का इतिहास बहुत पुराना है, इसकी शुरुआत संस्कृत भाषा से हुई थी। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था उसके बाद से ही हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई।


अंत में कविता वाचन प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें जूनियर ग्रुप में मनीषा कुमारी प्रथम, यश मिश्रा द्वितीय और श्रेष्ठ राज तृतीय रहे। वहीं सीनियर ग्रुप में अंशिका राज प्रथम, रिया पाण्डेय द्वितीय और खुशबु कुमारी तृतीय रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि कविता वाचन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डली में करुणा झा व डेजी झा थी वहीं उद्घोषक की भूमिका करुणा झा ने निभाई।