झारखंड बनने के बाद पिछड़े वर्गों की किसी भी राजनीतिक दल ने सुधि नहीं ली: वरुण यादव
दुमका: जामा प्रखंड के अंतर्गत कैरबानी चौक में शनिवार को झारखंड पिछड़ा मोर्चा के बैनर तले संयोजक मंडली के निर्माण बैठक इंद्रकांत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड पिछड़ा मोर्चा के संयोजक जिप उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण यादव उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए वरूण यादव ने कहा कि इन 24 वर्षों में झारखंड राज्य में बारी -बारी एनडीए, यूपीए ने सरकार बनाई परंतु पिछड़ा वर्ग का किसी भी राजनैतिक दल ने सुधि तक नहीं ली। एकीकृत बिहार के समय में हम पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता था परंतु राज्य अलग होते ही झारखंड में पिछड़ी जातियों का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया एवं जिला रोस्टर में दुमका सहित 7 जिला में पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है यदि विधानसभा चुनाव के पूर्व पिछड़े वर्गों के हित में आरक्षण का लाभ की घोषणा सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा तो पिछड़ा वर्ग समाज वोट बहिष्कार को लेकर विचार कर सकते हैं। वहीं सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि एकता में ही मजबूती हैं उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया और सभी से सुझाव लेकर संगठन में अम्ल करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कामदेव यादव, मुन्ना यादव, बिरेन्द्र कुमार, वंशी राय, शंकर यादव, रामयश कुमार, विजय कुमार मंडल, राजेश खिरहर, कुंदन यादव,जितेन्द्र प्रसाद साह, संजय जयसवाल, राधेश्याम प्रसाद साह, संजय मंडल, रामप्रसाद राय, रामप्रवेश यादव, अरबिंद कुमार, बीरबल कुमार, सागर कुमार गुप्ता, भवानी महतो, संजय मंडल, अलिफ अंसारी, जितलाल मांझी, लंबोदर पंजियारा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे