लायंस क्लब ने किया जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण
दुमका: लायंस क्लब दुमका स. प. के तत्वावधान में शनिवार को क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया। मौसम अनुकूल न होने पर भी बरसात में क्लब के सदस्यों में जरूरतमंदों की सेवा भाव का गजब का उत्साह दिखा। शनि मंदिर के आसपास, थाना रोड अस्पताल परिसर एवं अन्य जगहों में घूम घूम कर नि:शुल्क भोजन जरूरतमंद लोग और मरीजों के बीच वितरण किया। लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन डॉ अमिता रक्षित ने कहा क्लब के सभी सदस्य सामाजिक सेवा की भावना से बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और जरूरतमंदों की बीच निरंतर सेवा दे रहे हैं। और उन्होंने कहा क्लब द्वारा इस तरह की सेवा लोगों के बीच लगातार दी जाएगी।
क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने कहा गरीबों और जरूरतमंदों को सुस्वाद और ,पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर बहुत ही सुखद अनुभूति प्राप्त होती है। MJF लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने कहा गरीबों की सेवा और उनकी मदद समर्पण की भावना से करना ही भगवान की सच्ची सेवा है। क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन होने से लोगो में बेहद खुशी देखी गई और क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन रमण कुमार वर्मा, MJF लायन डॉ.अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन सुनील कुमार साहा, लायन चन्दन कुमार साह, लायन अमूलय पाल के अलावे अनेक संख्या में जरूरतमंद, रोगी उनके परिजन एवं क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन