देवघर नगर निगम कार्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का हुआ शुभारंभ
आज देवघर निगम कार्यालय में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा स्वक्षता शपथ भी लिया गया।
विधायक नारायण दास ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी विश्व प्रसिद्ध है इसलिए धार्मिक और पर्यटक की दृष्टिकोण से भी देवघर काफी महत्वपूर्ण स्थान है और देश-विदेश से श्रद्धालु व पर्यटक यहां आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सेवा केवल पखवाड़ा तक नहीं बल्कि अनवरत चलता रहे क्योंकि हम स्वच्छ रहेंगे तभी दूसरों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।
उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जागरूकता लाना है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में जिला में डेंगू, चिकनगुनिया के मामले सामने आ रहा है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
नगर प्रशासक रोहित सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लेकिन बिना सामूहिक प्रयास से कुछ भी संभव नहीं है। विभाग कितना भी प्रयास करें लेकिन लोगों की भूमिका नहीं होगी, तब तक देवघर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के प्रति जागरूकता और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रयास किया जाएगा। कहा कि निगमवासियों की भागिदारी से निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके।
ज्ञात हो कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान विधायक, उपायुक्त व नगर आयुक्त ने निगम कार्यालय के समीप पौधारोपण भी किया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर सभी सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा व सतीश कुमार दास, नगर मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर सहित जनप्रतिनिधि व निवर्तमान वार्ड पार्षद व स्वयं सहायक समूह की महिलाएं शामिल थीं। मंच संचालन अलका सोनी ने किया।