दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट संपन्न
दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत भुटोकोड़िया पंचायत के युग सेंगेल युवा क्लब भुटोकोड़िया की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को जीजी मनोज भाई टीम बनाम एफ सी कूटकू चोक टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीम द्वारा कोई गोल नही होने पर पेनल्टी शूटआउट में एफसी कूटकू चौक ने जीजी मनोज भाई टीम को एक शुन्य से पराजय कर विजेता बना। इससे पूर्व खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया सह झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव कमीशन सोरेन एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेम्बरम, नचनगड़िया मुखिया बसंती मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल को खेल भावना से खेलें और बेहतर प्रदर्शन करें, खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी पूरी करें ताकि आगे राज्य स्तर पर खेल में जगह बनाने का काम करें, झारखंड सरकार खेल के माध्यम से भी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम कर रही है। टुर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया था। विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार व तीसरे चौथे स्थान पाने वाले को पांच पांच हजार नगद राशि देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। मौके पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सोरेन, मसोधन मरांडी, मोहम्मद नसीम, बाबुधन मरांडी, बाबूटा मुर्मू, कालीचरण सोरेन, प्रकाश हेंम्बरम सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे