गृह जिला स्थानांतरण के उपरांत शिक्षकों ने स्पीकर का जताया आभार
शेष बचे शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिले अंतर जिला स्थानांतरण का मौका:- प्रदेश प्रभारी
शिक्षक तनावमुक्त होकर करें बेहतर प्रदर्शन -स्पीकर
नाला (जामताड़ा)/ अंतर जिला स्थानांतरण होकर गृह जिले में योगदान करने वाले शिक्षकों के द्वारा झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ महतो के प्रति आभार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन राजकीय प्लस टू विद्यालय नाला में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो का भव्य स्वागत किया गया।
आभार कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्पीकर श्री महतो ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने को लेकर सरकार हमेशा तत्पर रही है। शिक्षकों को तनावमुक्त होकर काम करने के लिए अंतर जिला स्थानांतरण बहुत जरूरी था। लंबे समय से शिक्षकों के द्वारा अंतर जिला स्थानांतरण की मांग विभिन्न मंचों पर उठाते रहे हैं। मेरे आवास से लेकर हर जगह शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा निवेदन किया जाता रहा। युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी इस मुद्दे के समाधान को लेकर पदाधिकारीयों को निर्देश दिए जिसके फलस्वरूप आप सभी को गृह जिले में योगदान का मौका मिला। वहीं उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण नहीं हो पाया है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षकों को हर तरह से सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से निवेदन किया कि आप सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए आप सभी मिहनत करें। शिक्षक इमोन दास गुप्ता ने स्पीकर के पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं मौके पर मौजूद एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अंतर जिला स्थानांतरण कारगर कदम साबित होगा। उन्होंने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए स्पीकर समेत झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं अंतर जिला स्थानांतरण से वंचित रहे शिक्षकों को एक मौका देने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तम कुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में कृष्ण कांत घोष, इमोन दास गुप्ता, विकास साहा का अहम योगदान रहा।
मौके पर मृणाल कांति यादव, तारक नाथ मंडल,मुबारक अंसारी, गुलाम मुर्तजा, जयंत घोष, श्रीनिवास महतो, सेफाली शील, शुक्ला मंडल, कुमारी अंजलि मंडल,अशोक विश्वकर्मा, गणेश रविदास, गुरूचरण दास, रेखा मंडल, असीम साहा, परितोष मंडल,विकास नाथ पाल, आनंद राम, प्रमोद कुमार रजवार,झंटू लाल माजी, नुनु लाल बासकी, जयकांत तिवारी, राजदेव रविदास, देवनंदन यादव, आलोक कुमार, दिलीप रविदास समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।