दुमका (शहर परिक्रमा)

संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

दुमका: झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर रविवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।उपायुक्त ने कहा दूसरे दिन भी परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुई है।उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए जिले में 30 परीक्षा केन्द्रों में 3 पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। आज के परीक्षा में कुल 9288 अभ्यर्थी आवंटित थे, जिसमें कुल 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।4008 अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित थे।

परीक्षा के सुचारुरूप से आयोजन हेतु कुल 783 वीक्षकों, 18 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट-कम-उड़नदस्ता, 30 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 40 सेन्टर ऑब्जर्बर, पेट्रोलिंग पुलिस 1/3 सशस्त्र बल 18 टीम, पेट्रोलिंग पुलिस ऑफिसर 1/3 सशस्त्र बल, 02 लाठी बल, 02 लाठी बल 30 टीम लगाये गये थे । सभी केन्द्रों पर समुचित मात्रा में CCTV कैमरा एवं जैमर लगाया गया था l

संवाददाता: आलोक रंजन