दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आज करना होगा पंजीकरण
दुमका: एस.के.एम. विश्वविद्यालय दुमका के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं एवं पीएचडी शोधार्थियों का रजिस्ट्रेशन सोमवार को आयोजन स्थल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थी आज सोमवार को कन्वेंशन सेंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को आयोजन स्थल पर प्रवेश पास, परिचय पत्र, दीक्षांत पर्ची एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले कुल 139 छात्र-छात्राओं की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिसमें 63 विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर हैं जिन्हें स्वर्ण पदक मिला है तथा 76 पीएचडी उत्तीर्ण शोधार्थी हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. डी.के मिश्रा के नेतृत्व में रजिस्ट्रेशन एवं यूनिफॉर्म वितरण समिति को दी गई है, जिसमें डॉ. डीके मिश्रा को समन्वयक तथा पीएचडी ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. राजीव केरकेट्टा, डॉ. आमिर हसन, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. राजेश प्रसाद, पल्लवी चौधरी एवं कृष्णा कुमारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
संवाददाता: आलोक रंजन