दुमका (शहर परिक्रमा)

आरसेटी में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दुमका (जामा): इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा के परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक चंद्रशेखर पटेल के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान अग्रणी प्रबंधक पटेल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न शाखाओं में आयोजित किया जाना है। इस वर्ष का थीम है “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता”। जिसके तहत आरसेटी जामा के प्रांगण का सफाई किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि आपलोग अपने घर के आसपास सफाई का विशेष ख्याल रखें। साथ ही पॉलीथिन के प्रयोग से परहेज करें। पॉलीथिन वातावरण के लिए नुकसान दायक है। गांव को साफ रखने में अपना योगदान दें और औरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। साथ ही आरसेटी परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया।

इस मौक़े पर आरसेटी के संकाय सदस्य उत्पल कुमार लाहा, अमरदीप कुमार, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, एफएलसी सुधीर कुमार एवं संजय सोरेन उपस्थित थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे