दुमका (शहर परिक्रमा)

पेनाल्टी शूट में चिगलपहड़ी की टीम ने जयपहाड़ी को 2 गोल से पराजित किया

दुमका: जामा प्रखंड के छैलापाथर पंचायत अंतर्गत चांद भैरव युवा क्लब मनकापहाड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेला गया। फाइनल मैच चिगलपहाड़ी जामा एवं जयपहाड़ी दुमका के बीच खेला गया‌। निर्धारित समय पर दोनों टीमों द्वारा कोई गोल नही होने पर पेनल्टी शूट के द्वारा चिगलपहाड़ी की टीम ने जयपहाड़ी को दो शुन्य से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इससे पुर्व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला सचिव शिव कुमार बास्की एवं ग्रामप्रधान दिलीप बेसरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलें। बेहतर प्रदर्शन करने वाले को जिला स्तरीय टीम में जगह मिल सकता है। झारखंड सरकार खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी देने का काम कर रही है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 10 हजार एवं तीसरे व चौथे स्थान पाने वाले को पांच पांच हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर सुनील टुडू, शिवराम मुर्मु सहित कमिटी के सदस्य व खेल प्रेमी मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे