देवघर (शहर परिक्रमा)

रोजगार मेला–सह–भर्ती कैंप का आयोजन

देवघर: आज दिनांक 28.09.2024 को जिला नियोजनालय परिसर देवघर में झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के 14 कंपनियों ने भाग लिया तथा 252 युवा-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। साथ ही रोजगार मेला में मुख्य रूप से निम्न कंपनियों ने भाग लिया—

  1. V2 Retail Ltd. Deoghar
  2. LIC of India
  3. Sampurna Enterprises (AIIMS DEOGHAR)
  4. Colossal Skill Pvt. Ltd. Deoghar
  5. JITM Skills Pvt. Ltd. Deoghar
  6. Maihar Hotels & Resort Pvt. Ltd. Deoghar
  7. Birsa Security and Super Service Dumka
  8. Gramin Siksha Avam Prashichhan Foundation
  9. Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd.
  10. Seva Sahyog Securities and Facility Management Pvt. Ltd.
  11. Express Consultancy Pvt. Ltd. Dumka
  12. Durga Soren University Deoghar
  13. Sanvi Green Tech Pvt. Ltd. Ranchi
  14. Genus Power Infrastructure Ltd.

रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी- सह जिला कौशल पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा, के देख रेख में एवं परियोजना सहायक (UNDP) कृष्णा मोहन, यंग प्रोफेशनल(YP) जे पी शरण, लिपिक समीर कुमार मरांडी, ITI इंस्ट्रक्टर साजन कुमार व रविशंकर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया ।

रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप में जिला के स्थानीय नियोजकों एवं अन्य राज्यो से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुयी थी जिसके विरुद्ध कुल 1000 से ज्यादा युवा–युवतियों ने भाग लिया| विदित हो 30 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण समारोह) का आयोजन धनबाद में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के मुख्य अतिथित्व में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया जायेगा।