देवघर (शहर परिक्रमा)

मारवाड़ी सम्मेलन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा का किया सम्मान

आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा का आगमन देवघर में हुआ। बाबा मंदिर पूजा के उपरांत देवघर सर्किट हाउस पहुंचे जहां मारवाड़ी समाज के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्यगण बाबा मंदिर का प्रतीक चिन्ह, बुके,और शॉल ओढ़ा कर उनका भव्य स्वागत किया और कक्ष में खाटू नरेश की जय का उद्घोष किया।
इसी कड़ी में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ के नेतृत्व में देवघर अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक सर्राफ, देवघर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष पंकज मोदी, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष विमल खेतान, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष केशव चोखानी, ब्राह्मण संघ के पूर्व संरक्षक जय नारायण जी शर्मा, दिगंबर जैन मंदिर के उपाध्यक्ष सुरेश जैन, संतोष गुटगुटिया, अनिल झुनझुनवाला, कमलेश तुलस्यान, अशोक गुटगुटिया, अशोक शर्मा, अंजल केडिया, सचिन सुलतानीय, सौरभ जैन, अमीत छावछरीया, साकेत छावछरीया, दिनेश पोद्दार मौजूद थे।

शिव कुमार सर्राफ ने खाटू श्याम जी में यात्रियों को हो रही कुछ परेशानी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया और बताया कि मारवाडियों की पहचान धर्मशाला, गौशाला, प्याऊ और बावड़ी से रही है मगर आज खाटू में धर्मशाला बनाने में दिक्कत हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ रूपया खाटू श्याम जी के विकास पर खर्च होगा, इसकी स्वीकृति मैंने कर दी है एवं वहां के धर्मशाला में हो रही दिक्कत पर उन्होंने जयपुर आकर बात करने को कहा।