दुमका: एसकेएमयू में विद्यार्थियों को दिलाई गई अहिंसा का शपथ तथा दिखाया गया डॉक्यूमेंट्री फिल्म
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अहिंसा सप्ताह का आयोजन कर रहा है, जिसमें शनिवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अहिंसा की शपथ दिलाई गई तथा गांधी जी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया। इसके तहत् सोमवार को विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच लेखन, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा बुधवार को ही उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में डॉ.बास्की नीरज के संयोजन में एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें डॉ.अमित मुर्मू, डॉ.कमल शिवकांत हरि, कृष्णा कुमारी, पल्लवी चौधरी, अरिजीत घोष एवं गणेश कुमार शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि अहिंसा हमें जोड़ती है जबकि हिंसा हमें विनाश की ओर ले जाती है तथा उन्होंने कहा कि समाज में जितने कम विभाजनकारी तत्व होंगे, उतनी ही कम हिंसा होगी, इसलिए हम सभी को अपने आसपास के विभाजनकारी तत्वों को बाहर निकालना होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने छात्रों को महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए कहा कि बेहतर और भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए गांधी जी का अहिंसा और सत्य का सिद्धांत आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना वर्षों पहले था। उन्होंने बच्चों को अपने भीतर से उन सभी सामाजिक विकृतियों को बाहर निकालने की सलाह दी, जो समाज में हिंसा का कारण बनती हैं। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ.जयेंद्र यादव ने बच्चों को न केवल मानव बल्कि प्रकृति के साथ भी अहिंसक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मानव अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रकृति के विरुद्ध हिंसा कर रहा है, जिसके कारण आज विश्व के समक्ष कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।
इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ. टीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. एसएन अधिकारी, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. अजय सिन्हा, अमिता कुमारी, बास्की नीरज, गणेश कुमार, डॉ. कमल शिवकांत हरि, डॉ. अमित मुर्मू, अरिजीत घोष दीपक कुमार, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन