दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: भौतिकी विभाग के शोधार्थी सुमन बनर्जी इटली में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देंगें व्यख्यान

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के शोधकर्ता सुमन बनर्जी को इटली के एरिस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त सेमिनार एटोर मेजराना फाउंडेशन और सेंटर फॉर साइंटिफिक कल्चर, यूनिवर्सिटी ऑफ पलेर्मो, मेसिना के संयुक्त तत्वावधान में 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एरिस, इडली में होने जा रहा है। उक्त सेमिनार में भाग लेने के लिए उन्हें भारत सरकार के एसईआरबी-डीएसटी से यात्रा सहायता भी प्राप्त हुई है।

बता दें कि सुमन बनर्जी सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.राजेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहे हैं। उक्त सेमिनार में सुमन बनर्जी क्वांटम सिद्धांत पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ यादव ने बताया कि उनके शोधकर्ता डॉ.सुमन बनर्जी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और पूरे देश का प्रतिनिधित्व ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर करने जा रहे हैं जहां अब तक 102 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने अपने शोध आलेख प्रस्तुत किए हैं और उनमें से 42 ने ऐसे सेमिनार या कार्यशाला आदि में भाग लेने के बाद नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया है। एसईआरबी-डीएसटी से स्वीकृति मिलने पर शोधकर्ता सुमन बनर्जी और शोध मार्गदर्शक डॉ. राजेश यादव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचे, जहां कुलपति ने शोधकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और विश्वविद्यालय स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय और देश का नेतृत्व करना विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन