देवघर (शहर परिक्रमा)

एक ही परिवार के चार बच्चों को विश्वराज ने लिया गोद

देवघर महाविद्यालय देवघर के भ्रमण के दरम्यान कुछ माह पूर्व छात्र संघ के सचिव सह पूर्व सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह को एक एक छात्रा से मुलाकात हुई बात चीत के दरम्यान उसने अपना खुशबू कुमारी पिता योगेंद्र प्रसाद यादव गिधनी ,देवघर की रहने वाली बताई ।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण एवम शैक्षणिक संसाधनों के आभाव में हो रहे समस्याओं को विश्वराज सिंह से अवगत कराया। समस्याओं को सुनने के बाद विश्वराज सिंह खुशबू के घर जाकर पूरे परिवार से भेंट किया जानकारी हुआ की खुशबू की और भी तीन भाई बहन है वास्तविक स्तिथि को पूरी तरह से समझने के बाद विश्वराज सिंह ने उस परिवार के सभी बच्चों को स्नातक तक पढ़ाने की पूरी जिम्मेवारी खुद ले लिया। हाल ही में खुशबू और उसकी बहन पिंकी का नामांकन देवघर महाविद्यालय देवघर में और दोनो छोटे भाई हिमांशु और सुधांशु का नामांकन कोठिया विद्यालय में निजी खर्च से कराया।

पिछले दिन विश्वराज सिंह अपने भाई एवम सहयोगियों सेसन,अंकित,रिंकू,सोनू के साथ खुशबू के घर स्कूल बैग,साइकिल,कलम,कॉपी इत्यादि पठन पाठन सामग्री,के साथ पहुंचे इस पर खुशबू के पूरे परिवार काफी खुश हुए।खुशबू के पिताजी एवम उनकी मां इस क्षण का सामना करते हुए काफी भावुक हो गए और कहां की यह क्षण उनके कल्पना से परे है।

इस दरम्यान विश्वराज ने कहा की शिक्षित होने की सबसे पहली निशानी यह है की हमारे अगल बगल कोई अशिक्षित न हो।

ज्ञात हो विश्वराज सिंह पहले भी अनाथालय, समाज सेवा, छात्र हित के लिए कई बड़े कार्य कर चुके है और आज तक निरंतर है और आगे भी निरंतर रहेंगे। विश्वराज सिंह ने कहा की समाज हित में ऐसे कार्य करने की क्षमता उनके परिवार, गुरुजनों, शुभचिंतको एवं पत्रकारों के आशिर्वाद एवं सहयोगियों के सहयोग से प्राप्त होता है और सभी को धन्यवाद दिया।

संवाददाता: अजय संतोषी