दुमका (शहर परिक्रमा)

जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान

दुमका: स्वच्छता ही सेवा के तहत् मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल भास्कर चंद्र पांडेय नेअपने पूरी टीम के साथ राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हिजला, दुमका सदर में पूर्वाहन् 09:00 बजे से स्वच्छता से संबंधित सारी बातों को भावी पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीण बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन में पहुंचे सभी दूर दराज के गाँव से भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों का आभार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की पूरी टीम ने प्रकट किया गया।

सभी भूतपूर्व सैनिक, ग्रामीण, शिक्षक / शिक्षिकाएँ /छात्र-छात्राएँ काफी प्रेरित हुए और बार-बार आने के लिए आग्रह कर रहे थे ताकि उनके बच्चे एवं बच्चियाँ अनुशासन पूर्वक समाज के हर पहलू को समझें और एक योग्य नागरिक बनकर देश तथा समाज एवं परिवार हित में जीवन व्यतीत कर सकें।

संवाददाता: आलोक रंजन