देवघर (शहर परिक्रमा)

मिथिला महिला मंच और गोल्डन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में झिझिया और डांडिया उत्सव

देवघर: मिथिला महिला मंच और गोल्डन ग्रुप के द्वारा सम्मिलित रूप से झिझिया और डांडिया उत्सव मनाया गया। तिवारी चौक स्थित रीना झा के आवास पर महिलाओं एवं बच्चियों ने मॉं की पहले आराधना की फिर उन्होंने झिझिया किया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में रीता चौरसिया जी मौजूद थी।
मंच की अध्यक्षा गुड्डी झा के नेतृत्व में यह किया गया। उन्होंने बताया झिझिया करते हुए लोगों का यह 4 वर्ष हो चुका है और पांँचवा वर्ष बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। अगर गुजरात से गरबा आ सकता है तो मिथिला से झिझिया क्यों नहीं? झिझिया मिट्टी का एक घड़ा होता है और उसमें बहुत सारे छिद्र होते हैं और उसमें दीया जलाकर औरतें और लड़कियाँ अपने परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए सिर पर रखकर मांँ की आराधना करती है। छोटी पीहू दुर्गा रूप में बहुत ही आकर्षक लग रही थी ।गोल्डन ग्रुप और मिथिला महिला मंच ने सबसे पहले कुमारी पूजन किया, माता का भोग लगाया फिर उन्होंने झिझिया किया और गरबा किया। साथ ही समाज से आशा की कि जैसा इज्जत, मर्यादा में नौ दिन वह मांँ की आराधना करते हैं, इसी तरह सालों भर स्त्रियों की इज्जत करें। सम्मिलित महिलाओं ने एक साथ यह संदेश समाज को दिया और साथ ही नवरात्रि की बधाई दी।
मौके पर गुड्डी झा, रूपा श्री, रीना झा, सीमा झा, मीना झा, सरस्वती झा, कोमल झा, बबीता झा, पूनम झा, रीता झा, नीलू झा, किरण झा, शैलजा झा, साधना झा, नीलिमा झा, मीनू चौधरी, नीलम झा, नीला प्रसाद, बबीता जायसवाल, नीरजा सिन्हा, अन्नू, नीलिमा झा, श्रेया, पीहू, मंजू गुप्ता, नीतू, रानी झा, सविता गुप्ता, प्रेम तारा, बबीता सिन्हा, अनुपमा साहा इत्यादि उपस्थित थी।