देवघर (शहर परिक्रमा)

गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाने के लिए नगर भाजपा ने लगाया विशेष कैम्प



देवघर नगर के वार्ड 24 के छतीसी मौहल्ले में भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े के नेतृत्व मे विशेष कैम्प लगाकर गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाया गया। जहाँ सैकड़ों महिलाओं ने फार्म भरकर कैम्प में जमा किया।
आपको बता दें कि झारखंड में हेमंत सरकार ने मंईयां योजना पर सवार हो कर दोबारा राज्य की सत्ता में आने की कवायद में जुटी है तो अब भाजपा गोगो दीदी योजना के जरिए महिलाओं को सीधे खाते में पैसा भेजने का दावा कर रही है। भाजपा ने इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक साल में 25 हजार 200 रुपये भेजने का दावा किया है।

दरअसल चुनाव से पहले भाजपा आधी आबादी को साधने में लगी है। भाजपा ने चुनाव में मजबूती प्राप्त करने के लिए सभी बूथ पर 100 फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा है।

एक विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा की ओर से इस योजना में खर्च और आमद का भी ब्योरा भी बताया गया है जिसके तहत इस योजना में कुल 850 करोड़ रुपये खर्च होगा। अब इस योजना पर जनता कितना भरोसा करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल भाजपा पूरी तरह से तैयारी में है कि आधी आबादी एनडीए के साथ जुड़ सके। इस योजना को भाजपा अपने संकल्प पत्र में भी जोड़ रही है।
मौक़े पर भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, भाजपा शोसल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा, वार्ड 24 के भाजपा प्रभारी बिट्टू पांडे, सिंटू उपाध्याय, पवन रावत, विक्की कुमार समेत अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।