देवघर (शहर परिक्रमा)

पण्डा धर्मरक्षिणी सभा और परम्परागत समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देवघर: पण्डा धर्मरक्षिणी सभा और परम्परागत समिति के संयुक्त तत्वावधान में देवघर के शिवगंगा तट पर स्थित भट्टर धर्मशाला में स्वास्थ्य जाँच-सह-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज तथा महामंत्री निर्मल झा द्वारा किया गया। सभा के सभी पदाधिकारियों को परंपरागत समिति द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सक डॉ आर एल यादव और उनके टीम का सभा के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत के साथ शिविर की विधिवत् शुरुआत हुई। इसमें 50 से अधिक व्यक्तियों के सुगर, बी पी आदि की जाँच के साथ अनालायज़र मशीन द्वारा पूर्ण शरीर की जाँच की गई और आवश्यक निदान बताया गया।
डॉ यादव द्वारा लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करते हुए नैचुरोपैथी और घरेलू इलाज की भी जानकारी दी गईl शिविर के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष डॉ. कौशिक कुमार मिश्र, वरिष्ठ सदस्य कालीनाथ खवाड़े, सुबोध झा, हिमांशु झा, त्रिलोकी नाथ फलाहारी सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही l शिविर के संयोजन में राजेन्द्र चरण द्वारी की सराहनीय भूमिका रही।
सभा के पदाधिकारियों द्वारा समिति के इस पहल की सराहना के साथ भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
7 जून 2024 को इस शिविर का आयोजन परम्परागत समिति तथा ऊपर विलासी दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त रूप से ऊपर विलासी पूजा पंडाल में करेंगी।

संवाददाता: अजय संतोषी