दुमका (शहर परिक्रमा)

बुजुर्गों की सेवा करना एक धार्मिक कार्य है: डॉ. अमिता रक्षित

दुमका: लायंस क्लब( सं.प) दुमका के तत्वाधान में सोमवार को लायन सेवा सप्ताह के तहत् शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के हिजला रोड दुमका के वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों के बीच फल , मिठाई एवं भोजन सामग्री आदि का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित लायंस क्लब की अध्यक्षा डॉ अमिता रक्षित ने कहा कि बुजुर्ग लोगों का सेवा करना एक धार्मिक कार्य है. बुजुर्ग लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करना यह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है । बुजुर्गों ने लायंस क्लब के सदस्यों की खूब सराहना की एवं उनके इस अपनत्व के लिए उन्हें बहुत आशीर्वाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के लायन प्रदीप्त मुखर्जी, लायन डॉ .मनोज कुमार घोष ,लायन डॉ. एम .जे.एफ.अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन सतीश कुमार आदि मौजूद थे ।

संवाददाता: आलोक रंजन