प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेतु अनुश्रवन समिति की बैठक का आयोजन
देवघर: आज दिनांक. 7.10.2024 को नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित शहरी फुटपाथ विक्रेताओं तथा उसके परिवार के सदस्यों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकार के आठ कल्याणकारी योजना से जोड़ने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अनुश्रवन समिति की बैठक का आयोजन किया किया गया। बैठक में सभी संबंधित विभागों यथा- समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, वित्त विभाग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए यह बतलाया गया की शहरी फुटपाथ विक्रेताओं के उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसमें शहरी पाठ विक्रेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं यथा -प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना. जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों का निबंध शामिल है, से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर kiya जाना चाहिए तथा वैसे सभी पथ विक्रेता जो योजना के लिए योग्य है. संबंधित विभाग के पोर्टल पर विवरण प्रदर्शित हो रहा है, योजना से जोड़ते हुएउनका विवरण स्वनिधि से समृद्धि पोर्टल पर दर्शन सुनिश्चित करेंगे। देवघर नगर निगम में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया कि इस कार्य में तीव्रता लाने हेतु वह यथाशीघ्र सभी विभागों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर ऑनलाइन गतिविधियों से पूर्ण रूप से उनको प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप नगर आयुक्त श्रीमती सागरी वराल, सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर एवं सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, स्वेता कुमारी, सविता देवी, स्मिता उपस्थित थे।
संवाददाता: अजय संतोषी