दुमका (शहर परिक्रमा)

वाहन जांच के दौरान हमारा व्यवहार यात्रियों के प्रति बेहतर रहे, इसका विशेष ध्यान रखें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एसएफटी) के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्य एवं दायित्वों से अवगत कराया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट को एक्टिवेट करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय।चेक पोस्ट पर वेबकैम का अधिष्ठापन किया जाना है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।कहा कि वाहनों की जांच के समय हमारा व्यवहार यात्रियों के प्रति बेहतर रहे इसका विशेष ध्यान रखें।बिना जांच के किसी भी वाहन को नहीं जाने दें।किसी भी परिस्थिति में दंडाधिकारी चेकपोस्ट में अनुपस्थित नहीं रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र,खण्ड में तीन या अधिक समर्पित उड़न दस्ते होंगे।8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में एक विधानसभा क्षेत्र में 9 उड़नदस्ता टीमें रहेगी।उड़न दस्ते में टीम का प्रमुख एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस स्टेशन का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और 3-4 सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे।उनको नकदी या सामान इत्यादि की जब्ती के लिए पूरी तरह समर्पित एक वाहन मोबाइल फोन, एक वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज दिए जाएंगे।

उन्होंने निदेश दिया फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एसएफटी) को जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाय ताकि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्वों निर्वहन पूरी तत्परता से करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए मतदान की तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।

उन्होंने एफएसटी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।नामांकन से लेकर चुनाव की समाप्ति तक विशेष निगरानी करने को कहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एफएसटी स्थान बदल-बदल कर चेकिंग करे।सभी वाहनों की जांच सघनता से करें।जांच के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी निश्चित रूप से कराएं।कहा कि 50000 रुपए से अधिक नगद राशि सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने या डराने-धमकाने के लिए प्रयोग की जानी वाली वस्तुओं की बारीकी से जांच करे। जांच में ऐसी वस्तु मिलने पर उसे जब्त करे। 10 लख रुपए से अधिक की नगद राशि मिलने पर आयकर विभाग को सूचित करनी है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सभी क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर पानी,बिजली,शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे।अगर किसी क्लस्टर एवं मतदान केंद्र पर उक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो अविलंब उक्त सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इस दैरान पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम को हमेशा भ्रमणशील रहना है।जांच के दौरान प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर उसकी पूरी वीडियोग्राफी करनी है।इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को कई आवश्यक निदेश भी दिए।

संवाददाता: आलोक रंजन