डीएवी कोडरमा में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा में आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के अभिभावकों एवं उनके बच्चों तथा शिक्षकों के बीच हुई। इस संगोष्ठी में अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई- लिखाई से संबंधित समस्याओं को वर्ग शिक्षकों एवं विषय शिक्षकों के समक्ष रखा। शिक्षकों ने बड़ी शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुना एवं उचित दिशा -निर्देश दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्यस्ततम समय से बहुमूल्य समय निकालकर उपस्थित हुए इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। आप लोगों के लिए जितना आवश्यक आपका बिजनेस एवं अन्य कामकाज है उससे कहीं ज्यादा आवश्यक आपके बच्चों की शिक्षा- दीक्षा एवं उनका भविष्य है। समय बहुमूल्य है, इसको बच्चों को समझाना अत्यंत आवश्यक है। उन्हें समझाना होगा कि जो समय एक बार हाथ से निकल जाएगा वह दोबारा वापस कदापि नहीं आएगा। आप सभी लोग समय-समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने बच्चों के परफॉर्मेंस को समझने के लिए वर्ग शिक्षक एवं विषय शिक्षकों से मिले तथा बच्चों की समस्याओं को उनके समक्ष रखें। कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो पढ़ाई नहीं होती है इसका बहाना बनाकर घर में रहकर मोबाइल तथा दोस्तों के साथ घूमने में में व्यस्त रहते हैं , उन्हें विद्यालय में पढ़ने के लिए अवश्य भेजें। विद्यालय में उपस्थित नहीं होने पर वे बच्चे उस दिन की पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं। 75% से कम उपस्थिति होने पर सीबीएसई ऐसे बच्चों को परीक्षा देने से रोक सकती है। आप सभी लोग इस बात का अवश्य ध्यान रखें। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से ही आपके बच्चे का दाखिला अच्छे विद्यालयों में हो सकता है। बोर्ड की परीक्षाओं के अंक पर ही आपके बच्चे का कैरियर निर्धारित होता है।
प्राचार्य ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग अपने बच्चों के साथ घर में एक-दो घंटा समय निकाल कर अवश्य बैठें ।उनकी पढ़ाई लिखाई को देखें । उनकी समस्याओं से अवगत होकर उचित मार्गदर्शन करें। हमेशा बच्चों के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं। बच्चों को गलत संगति से हमेशा दूर रखने की कोशिश करें। गलत कार्यों में हमेशा उनका विरोध करें तथा कभी भी गलत का साथ देने की कोशिश ना करें। उन्हें समझाएं कि यही उम्र पढ़ने और बिगड़ने दोनों का है। इसका सही चुनाव आपको करना है । प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा दी गई सूचना एवं गृहकार्य को अवश्य देखें। इससे बच्चे हमेशा सतर्क रहेंगे । इस अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह, मनोज कुमार सिंह, राय राकेश, दिनेश कुमार दुबे, बलराम मिश्रा ,लक्ष्मी गुप्ता, कामेश्वर कुमार मौजूद थे।