दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू ने जारी किया चार परीक्षाओं का परिणाम एवं 17 परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने गुरुवार को चार परीक्षाओं का परिणाम और 17 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दिया जिन परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है उसमें एमए इन संताल कल्चर स्टडीज सेमेस्टर – 2, एमएड सेमेस्टर – 1, एमएड सेमेस्टर – 4 और बीपीटी सेमेस्टर – 8 परीक्षा शामिल है। एमए इन संताल कल्चर स्टडीज सेमेस्टर – 2 में शत प्रतिशत, एमएड सेमेस्टर – 1 में 91.67 फीसदी, एमएड सेमेस्टर – 4 में 76.19 फीसदी और बीपीटी सेमेस्टर – 8 में शत प्रतिशत छात्र सफल हुए है।
जिन परीक्षाओं का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गयी है उसमें निम्नलिखित परीक्षा शामिल है:
• बीपीटी सेमेस्टर-1, सत्र 2023-27
• बीपीटी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-26
• बीपीटी सेमेस्टर-3, सत्र 2021-25
• बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर, सत्र 2023-27
• बीएससी नर्सिंग सकेंड ईयर, सत्र 2022-26
• बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर, सत्र 2021-25
• बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर, सत्र 2020-24
• बीफार्मा सेमेस्टर-1, सत्र 2023-27
• बीफार्मा सेमेस्टर-2, सत्र 2022-26
• बीफार्मा सेमेस्टर-3, सत्र 2021-25
• बीफार्मा सेमेस्टर-6, सत्र 2020-24
• बीफार्मा सेमेस्टर-7, सत्र 2019-23
• बीएससी एमएलटी फर्स्ट ईयर, सत्र 2023-26
• बीएससी एमएलटी सकेंड ईयर, सत्र 2022-25
• बीएससी एमएलटी थर्ड ईयर, सत्र 2021-24
• एमबीए एवं एमसीए सेमेस्टर-1, सत्र-2022-24
उपरोक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा फार्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को फार्म की हार्ड कॉपी 11 से 12 नवम्बर के बीच अपने-अपने महाविद्यालयों में जमा करानी होगी।

संवाददाता: आलोक रंजन